बाल कल्याण समिति ने जांची सखी सेन्टर की व्यवस्थाएं, आवासीय बालिकाओं से की बातचीत

0
113

हनुमानगढ़। बाल कल्याण समिति की टीम ने नवर्ष का स्वागत सखी सेन्टर में रह रही बेटियों के साथ किया। इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान, एडवोकेट प्रेमचंद शर्मा, अनुराधा सहारण, सुमन सैनी द्वारा शनिवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में टाउन राजकीय चिकित्सालय स्थित सखी सेन्टर में निवास कर रही बेटियों को फल वितरण कर किया गया। इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्यों ने सखी सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं पूर्ण मिलने पर संतोष व्यक्त किया गया। बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि सरकार ने विभिन्न प्रकार से उत्पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी सहायता मुहैया कराने के लिए प्रदेशभर में ‘वन स्टाप सेंटर’ खोले हुए है , जिनका मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को एक छत के नीचे एकीकृत समर्थन और सहायता प्रदान करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि वन स्टॉप सैंटर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने का कार्य करें। समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा कि पीड़ित महिलाओं को एक फ़ोन कॉल पर तत्काल मदद, पीड़ित महिलाओं के लिए मेडिकल जाँच इलाज की व्यवस्था, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके लिए रोजगार उपलब्ध करवाना, आपात स्थिति में रहने-खाने और ईलाज की सुविधा उपलब्ध, सेंटर में क़ानूनी सलाह के लिए वकील उपलब्ध कराना, साथ ही पीड़ित महिला एवं बालिका को मनौवैज्ञानिक परामर्श और काउन्सलिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। महिलाओं को जब लगे कि उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है तब राष्ट्रीय महिला आयोग से सम्पर्क करना चाहिए। कोई भी शोषित, पीड़ित या हिंसा का शिकार हुई महिलाएं डॉक्टर, कानूनी सलाह समेत अन्य कोई सहायता के लिए राजकीय चिकित्सालय के सखी वन स्टॉप सेंटर पर सम्पर्क कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्यों ने सखी सेन्टर में आवासीय बालिकाओं ने काउसलिंग की। उक्त काउसलिंग का मुख्य उद्देश्य आगामी बैठक में इनकी समस्याओं व पुर्नवास के संबंध में उचित निर्णय लिये जा सके। सखी सेंटर में श्रीमती मोनिका विश्नोई श्रीमती रजनी सोनी श्रीमती प्रियंका व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।