– बजट पर चर्चा अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
हनुमानगढ़। रविवार को टाउन सैक्टर 3 स्थित माहेश्वरी भवन में बजट पे चर्चा अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता हरीश महला ने की। इस कार्यशाला में में वार्ड नंबर 39 , 40 व 41 के अनेकों नागरिकों ने भाग लिया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए अभियान के संयोजक मनीष धारणीया ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सालाना मात्र 850 रुपये के प्रीमियम पर योजना से जुड़ें हुए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर 10 लाख रुपया तक का कैशलेस इलाज होगा। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने पर परिवार की महिला मुखिया को तीन वर्ष की फ़्री इंटरनेट सेवा के साथ स्मार्ट फ़ोन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। लघु एवं सीमांत किसानों , राज्य सरकार के संविदा कर्मियों, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार पात्र परिवारों क़ा पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत गरीब परिवार का व्यक्ति जो अपने किसी परिजन को बड़े अस्पताल में आर्थिक तंगी के कारण इलाज नही करवा पाता था उसका सपना पूरा हुआ है और हजारों ऐसे परिवारों के परिजनों की जान उचित इलाज से बच पाई है। उन्होने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केवल नाम नही बल्कि आमजन की सोच बन चुकी है क्योकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन से निकलकर आज इस मुकाम तक पहुचे है। उन्होने कहा कि बजट में राज्यसरकार की सैकड़ों ऐसी योजनाएं है जिसका लाभ आमजन जानकारी के अभाव में नही ले पा रहे है जिसके लिए उक्त अभियान चलाया गया है। अभियान के सह संयोजक हर्षवर्धन झींझा ने बताया कि हनुमानगढ़ में एग्रो फ़ूड पार्क खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट में की है जिससे यहाँ कृषि आधारित उद्योग स्थापित होंगे एवं किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि बजट मेंप्रदेश में 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क देने का प्रावधान किया गया है वही 150 यूनिट तक तीन रुपये प्रति यूनिट एवं 150 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट दो रुपये अनुदान देने का निर्णय भी लिया गया है जिससे हनुमानगढ़ ज़िले के तीन लाख से भी ज़्यादा उपभोक्ताओं को अत्यधिक राहत मिली है और सैकड़ों ऐसे परिवार है जिनका बिजली बिल केवल नाम मात्र ही आया है। कार्यशाला को मुख्य रूप से एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन, पार्षद मनोज बड़सीवाल, अश्विनी पारीक, सरपंच रोहित स्वामी, पार्षद प्रेम मेघवाल , चंदन मोंगा, पार्षद मुकेश भार्गव, ईशाक चायनाण ने संबोधित किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से नत्थू खां, अमीन नागरा, बलदेव कुक्कड़, मनमोहन सोनी, चन्द्र स्वामी, भागीरथ सिंह शेखावत, विनय सिंगला, श्रवण सैनी, हेमंत शर्मा, जावेद टाक, अमजद टाक, इमरान खान, मास्टर तनवीर, नवाब खान, इस्लामुद्दीन खां,फरियाद अली, असलम, मंगत खान, श्योपत वर्मा, बजरंग जैन, उस्मान खान, सुनील किराड़, अनमोल डोडा, सुरज बागड़ी, असलम खान, नाथी बाई, तारीफ खान, पीयुष मोंगा, कृष्ण स्वामी, हवा सिंह बिश्नोई, इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।