मुख्यमंत्राी ने किया मेडिकल काॅलेज का वर्चुअल लोकार्पण

485

संवाददाता भीलवाड़ा। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने भीलवाडा मेडिकल काॅलेज भवन का मुख्यमंत्राी निवास से विडियो कान्फे्रंस के माध्यम से लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने भरतपुर मेडिकल काॅलेज एवं उदयपुर, कोटा और बीकानेर में सुपर स्पेशलिटी विंग का लोकार्पण भी किया। पांचों परियोजनाओं की कुल लागत 828 करोड रु0 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्राी डाॅ. हर्षवर्धन, स्वास्थ्य राज्यमंत्राी अश्विनी चैबे, प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा, राज्यमंत्राी सुभाष गर्ग, केबिनेट मंत्राी डाॅ. बी.डी. कल्ला, मुख्य सचिव राजीव स्वरुप सहित अन्य आला अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्राी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में राजकीय मेडिकल काॅलेज की स्थापना की दिशा में कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार की ओर से इसमें पर्याप्त सहयोग मिल रहा है। केन्द्रीय मंत्राी डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना संकटकाल में भारत में अन्य बडे देशों की तुलना में संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से बेहतर प्रदर्शन किया है। राजस्थान सरकार का कार्य भी सराहनीय रहा है। जिला मुख्यालय पर विधायक कैलाश त्रिवेदी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, मेडिकल काॅलेज प्रिन्सिपल डाॅ. शलभ शर्मा, पीएमओ डाॅ. अरुण गौड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान ने कार्यक्रम में शिरकत की। मेडिकल काॅलेज भवन की परियोजना की लागत 139 करोड है जिसमें से पहले चरण में 123.05 करोड रु0 खर्च किये जा चुके हैं। सत्रा 2018 में एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश दिया गया एवं 2019 में 150 सीटों पर प्रवेश हुआ। सित्रा 2020 के लिये मेडिकल काॅन्सिल आफ इण्डिया की ओर से अनुमति प्राप्त हो गई है। यहां पर संपूर्ण राजस्थान के विद्यार्थियों एवं 15 प्रतिशत केन्द्रीय कोटे से प्रवेश दिया जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।