संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्व दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राजस्व से जुड़ी आॅनलाइन सेवाओं का लोकार्पण किया। फसल गिरदावरी की हस्ताक्षरित प्रति, स्वतः नामांतरण एवं जयपुर जिले के लिए कृषि ऋण रेहन पोर्टल के लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्राी ने कहा कि किसानों को इनसे काफी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्राी ने इस अवसर पर कुछ जिलों के जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और पटवारियों से सीधी बात भी की। राजस्व मंत्राी हरीश चैधरी ने कहा कि राजस्व रेकार्ड में तेजी से कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है। 338 में से 244 तहसीलें आॅनलाइन हो चुकी है, शेष का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। कंप्यूटरीकरण होने से तरमीम, नामांतरण और अपवादित खातों की संख्या में खासी कमी आई है और किसानों को लंबित प्रकरणों के निस्तारण से राहत मिली है।
गौरतलब है कि आजादी के बाद पहली बार राजस्थान ने राजस्व दिवस मनाने का निर्णय लिया है और यह पहला राजस्व दिवस का अवसर था। मुख्यमंत्राी के साथ मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, प्रमुख शासन सचिव राजस्व आनंद कुमार, राजस्व मंडल अध्यक्ष वेंकटेश्वरण सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। राजस्व राज्य मंत्राी भंवर सिंह भाटी एवं समस्त जिलों से जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी तथा यूट्यूब व फेसबुक लाइव से बड़ी तादाद में आमजन जुड़े
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।