मुख्यमंत्री घोषणा की नही हुई पालना, 3 माह बाद भी चिन्हित परिवारों को नही मिला राशन

0
347

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड काल के दौरान जरूरतमंदों को राशन देने की मुख्यमंत्री की घोषणा व खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित रहे परिवारों का सर्वे हो जाने के 3 माह बाद भी कॉविड 19 प्रवासीयो को राशन नहीं मिला है।जिला विकास व निगरानी कमेटी के सदस्य स्वराज सिंह शेखावत ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।जिसमे मांग रखी की घोषणा के अनुरूप महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं, प्रति परिवार 1 किलो निशुल्क दाल उपलब्ध कराए जाने के आदेश गत 3 माह पूर्व कर सरकारी स्तर पर सर्वे भी कर के परिवारों को भी चिन्हित किया गया था।राज्य सरकार द्वारा 3 मई बाद भी इन परिवारों को खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री को आग्रह किया है कि हजारों परिवार जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं व आने वाले माह में कई धार्मिक आयोजन भी आ रहे है। ऐसे में सरकार द्वारा इनको खाद्य सुरक्षा में लाभ दिया जाने व परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।