मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा स्पिनिंग मील को शुरू करने की घोषणा

0
213
हनुमानगढ़।पूरक बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा स्पिनिंग मील को शुरू करने की घोषणा से हनुमानगढ़ जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन में उत्साह है।गुरुवार स्पिनिंग मील को पुनः शुरू करने की घोषणा होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पिनिंग मील के सामने पहुंच एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।कांग्रेस के पूर्व देहात ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदडा ने बताया कि गत दिनो हनुमानगढ़ दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्थानीय विधायक चौधरी विनोद कुमार ने किसानों के लिये पक्के खालो का निर्माण और बंद पड़ी स्पिनिंग मील को शुरू करने की मांग रखी थी जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरक बजट में पूरा कर हनुमानगढ़ जिले वासियो का मान बढ़ाया है जिसके लिए मुख्यमंत्री का जितना शुक्राना या आभार व्यक्त किया जाए कम है।चन्दडा ने बताया कि यू ही प्रदेश की जनता गहलोत को 36 कोमो का रहनुमा नही कहती मुख्यमंत्री से हनुमानगढ़ जिले के लिए  जो भी मांग की गयी.
उसे गहलोत ने बजट में पूरा किया गया है जिसके लिए हनुमानगढ़ जिले की जनता उनकी शुक्रगुजार है।पार्षद गुरदीप सिंह चहल रमजान भाटी ने कहा कि वर्ष 2015 में भाजपा सरकार ने स्पिनिंग मील को बंद कर हनुमानगढ़ जिले में प्रतिमाह 07 करोड़ की नॉट बन्दी की थी।स्पिनिंग मील में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सैलरी के रूप में हनुमानगढ़ में 07 करोड़ रुपए बाजार में आते थे जिसे तत्कालीन भाजपा सरकार ने स्पिनिंग मील को बंद करने को घोषणा से बाजार में आने से रोक दिया गया जिससे जंक्शन का मुख्य बाजार प्रभवित हुआ।
जिसके विरोध में लगभग ढाई साल तक जनता के साथ साथ मिल में काम करने वाले मजदूर सड़को पर बैठ आंदोलन करते रहे परन्तु तत्कलीन भाजपा सरकार ने कोई सुनवाई नही की जिसके कारण मील में काम करने वाले हजारो श्रमिको को दूसरा रोजगार ढूँढ़ने पर मजबूर होना पड़ा।परन्तु क्षेत्र के स्थानीय विधायक चौधरी विनोद कुमार व क्षेत्र की जागरूक जनता की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत 07 वर्षों से बंद पड़ी स्पिनिंग मील को पुनः शुरू करने का जो निर्णय लिया गया है उसका क्षेत्र की आम जनता व कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत करते है और मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने क्षेत्र की मुख्य मांग को दृढ़ संकल्प के साथ पूरा किया।इस दौरान पूर्व कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदडा,पार्षद गुरदीप सिंह चहल, पार्षद प्रतिनिधि जगदीप सिंह विक्की, रमजान भाटी, युवा कांग्रेसी नेता रणवीर सियाग, बलराज सिंह सतीपुरा,लखवीर सिंह,अनिल भांभू,जांगिड़ समाज के युवा नेता राजेंद्र सुथार, सुभाष सियाग,अश्वनी शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।