नहरों पर इस बार नहीं मनेगा छठ पर्व पूर्वाचंलवासियों से घरों में त्यौहार मनाने की अपील

0
421
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी के चलते इस बार पूर्वांचल समुदाय का छठ महापर्व नहरों पर नहीं मनेगा। जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण को देखते हुए नहरों पर पूजा-अर्चना की अनुमति नहीं दी गयी हैं। उधर, जिला प्रशासन के आदेशों के बाद श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति की एक बैठक प्रवक्ता प्रदीपपाल, रामसुरेमन, अनिल गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, दुर्गाप्रसाद पाण्डे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों को अवगत करवाया कि जिला प्रशासन द्वारा नहरों पर छठ पर्व की अनुमति नहीं दी गयी हैं, जिसके चलते इस बार नहरों पर छठ महापर्व का आयोजन नहीं होगा। समिति सदस्यों ने बैठक में बताया कि समिति द्वारा खुंजा नहर पर इस बार कोई कार्यक्रम नहीं होगा तथा सभी व्रतियों से भी उन्होंने घर पर ही रहकर पूजा-अर्चना करने के लिए कहा। बैठक में बताया कि समिति के सदस्य टाऊन और जंक्शन स्थित बिहारी बस्ती आदि स्थानों पर जाकर पूर्वांचल समुदाय के लोगों से इस बार छठ महापर्व घर पर ही मनाने की अपील कर रहे हैं तथा बता रहे हैं कि नहरों पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। इस दौरान वार्ड 2 पार्षद संजय कुमार, दिनेश कुमार, नवीन शर्मा, दयाशंकर, रामजी, मुन्नाराय, सुभाष कुमार, मनोज मौर्य, मुंशीलाल चौरसिया, कमलेश यादव, अक्षय सोनी, भरत सोनी, मदन गुप्ता, नीलू यादव, दलीप कुमार, मोहन प्रसाद, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।