नहाय-खान के साथ शुरू हुआ छठ पर्व घरों में ही पर्व मनाने को लेकर किया जागरूक

0
263
हनुमानगढ़। पूर्वांचल समुदाय का मुख्य त्यौहार छठ महापर्व बुधवार को नहाय-खान के साथ शुरू हो गया हैं। चार दिवसीय इस महापर्व पर इस बार कोरोना महामारी की मार के चलते घरों में पर्व मनाने के लिए कहा गया हैं। इस बार नहरों पर किसी भी तरह का कार्यक्रम और पूजा-अर्चना नहीं होगी। इसी के चलते श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति के प्रवक्ता प्रदीप पाल, कार्यकारिणी अध्यक्ष शिव कुमार, महामंत्री अनिल गुप्ता के नेतृत्व में सदस्यों ने बिहारी बस्ती वार्ड नं. 50 स्थित हनुमान मंदिर में पूर्वांचल समुदाय के लोगों को बुलाकर जागरूक किया गया। व्रतधारियों को कोरोना वायरस के चलते इस बार नहरों पर नहाने और पूजा-अर्चना से दूरी बनाने के लिए कहा साथ ही सभी से अपने-अपने घरों में ही त्यौहार को मनाने के लिए कहा। इस दौरान पूर्वाचंल वासियों को मास्क लगाने के लिए भी कहा।
प्रवक्ता प्रदीप पाल ने बताया कि छठ महापर्व को घरों में ही मनाने को लेकर समिति द्वारा पम्फलेट, होर्डिँंग्स, फोन, सोशल मीडिया के द्वारा प्रचार किया जा रहा हैं। सभी पूर्वांचल समुदाय के लोगों से घरों में ही पर्व मनाने के लिए घर-घर जाकर भी जागरूक किया जा रहा हैं। वहीं मिथिला सेवा समिति टाऊन के उपाध्यक्ष पं. कृष्ण मुरारी शास्त्री ने बताया कि टाऊन में भी संस्था द्वारा घर-घर जाकर लोगों से त्यौहार घर पर ही मनाने की अपील की जा रही हैं। सभी पूर्वांचल वासियों को जागरूक किया जा रहा हंै कि नहर पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा, घर पर ही त्यौहार मनाएं।
गौरतलब हैं कि चार दिवसीय महापर्व के प्रथम दिन बुधवार को पूर्वांचल वासियों ने नहाय-खान किया। कल गुरूवार की सायं को खरना होगा, जिसमें प्रसाद बनेगा, इसके बाद शुक्रवार की शाम को अस्त होते सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा। महापर्व का समापन शनिवार को उदय होते हुए सूर्यदेव को अघ्र्य के साथ होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।