पूर्वाचलवासियों की मांग पर आगामी वर्ष में छठ पर्व का अवकाश घोषित

0
224

हनुमानगढ़। राजस्थान में प्रथम बार जयपुर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा द्वारा पूर्वाचलवासियों की मांग पर आगामी वर्ष 2021 में छठ पर्व का अवकाश घोषित किया गया है। राजस्थान पूर्वाचल युवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने सम्पूर्ण पूर्वाचलवासियों की और से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वाचलवासियों की लम्बे समय से छठ पर्व पर राजकीय अवकाश की मांग थी, पूर्वाचलवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सबसे पहले जयपुर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा द्वारा पूर्ण किया गया है। उन्होने कहा कि अन्य जिलो के जिला कलक्टर को भी अंतर सिंह नेहरा से प्ररेणा लेकर पूर्वाचलवासियों की भावना का सम्मान करते हुए छठ पर्व पर प्रत्येक जिले में एक दिवसीय राजकीय अवकाश धोषित करने की मांग की है। उन्होने बताया कि जल्द ही कोविड 19 की पालना करते हुए राजस्थान पूर्वाचल समिति का शिष्टमण्डल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा का अभिनंदन व सम्मान करेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।