छठ महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन

0
257

हनुमानगढ़। टाऊन कि मिथिला सेवा समिति द्वारा कोहला नहर पर  छठ महोत्सव का समापन समारोह पूर्वक हुआ। सूर्य उदय होने पर समाज के लोगों ने सुबह 4 बजे से पानी में खड़े होकर सूर्य उदय होने की प्रतिक्षा करते हुए अपनी मनोकामनाओं को लेकर सूर्य भगवान अर्घ्य दिया इससे पूर्व रात्रि को छटी मईया और भगवान सूर्य देव का विशाल जागरण आयोजित हुआ जिसमें बाहर से पधारी पार्टीयो ने माता के सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी व आर्ट ग्रुप द्वारा सुन्दर सुन्दर झांकियां दिखाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। नहर पर लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई और पटाखे व रंगीन आतिशबाजी छोड़कर छठ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अतिथियों को मिथिला सेवा समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष बलदेव दास ने बताया कि छठ पर्व की तैयारियों को लेकर बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। इस मौके पर समिति अध्यक्ष बलदेव दास, उपाध्यक्ष बहरू ठाकुर, प्रमोद यादव, अशोक गौतम, सचिव दिलखुश मंडल, सह सचिव दीपक मंडल, कोषाध्यक्ष संदीप महंतों, सह कोषाध्यक्ष कमलेश यादव, श्याम दास, पंडाल प्रभारी मुरारी लाल शास्त्री, पूजा प्रभारी पंडित बृज कांत झा, यातायात प्रभारी अमर सिंह, संरक्षक देवकीनंदन चौधरी आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।