उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ पर्व, पूरी रात हुआ घाट पर छटी मईया का गुणगान

0
43

हनुमानगढ़। टाऊन कि मिथिला सेवा समिति द्वारा कोहला नहर पर  छठ महोत्सव का समापन समारोह पूर्वक हुआ।इस कार्यक्रम के अतिथि मीरा कुमारी,स्वेता कर्ण ने पूजा अर्चना की । सूर्य उदय होने पर समाज के लोगों ने सुबह 4 बजे से पानी में खड़े होकर सूर्य उदय होने की प्रतिक्षा करते हुए अपनी मनोकामनाओं को लेकर सूर्य भगवान अर्ध्य दिया इससे पूर्व रात्रि को छटी मईया और भगवान सूर्य देव का विशाल जागरण आयोजित हुआ जिसमें बाहर से पधारी पार्टीयो ने माता के सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी व आर्ट ग्रुप द्वारा सुन्दर सुन्दर झांकियां देखकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। नहर पर लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई और पटाखे व रंगीन आतिशबाजी छोड़कर छठ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नव युवक क्लब व अन्य संस्थाओं द्वारा भंडारे लगाये गए ।

इस मौके पर अतिथियों को मिथिला सेवा समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष बलदेव दास ने बताया पूर्वांचल व बिहार वासियो का द्वारा यह त्यौहार बड़ी ही श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया जाता है इस त्योहार पर महिलाएं व पुरुष व्रत रखते है और पानी मे खड़े होकर अस्त होते व अगले दिन सूर्याेदय के समय सूर्य भगवान को अर्क देकर व्रत खुलते ही,उन्होने बताया इस दिन जो कोई भी भगवान सूर्य देव से मनोकामना  करता है उस की पूर्ण होती है अब तो स्थानीय लोग भी इस पर्व को मनाने लग गए है उनकी अस्त भी हमारे इस त्योहार के साथ जुड़ रही है । उन्होने कहा कि पूर्वाचलवासियों के सबसे बड़े त्यौहार में नगर परिषद भरपूर सहयोग कर रही है जिसके लिए समस्त पूर्वाचलवासी नगरपरिषद के आभारी है। इस मौके पर अध्यक्ष बलदेव दास,सचिव अमित मिश्रा,कोषाध्यक्ष रामबाबू, सदस्य प्रमोद यादव, अशोक गौतम,दिलखुश मंडल,श्यामदास,कमलेश यादव,बहरूठाकुर,संदीप महतो,शिवचंद यादव, श्याम कोहला, दीपक मंडल,आलोक महतो,आदित्य महंतो, अमर बाबा, अजय यादव, देवकीनंदन चौधरी, मनोज महतो,कृष्ण मुरारी शास्त्री,नागेश कुमार झा,अनुराग झा,मनोज शर्मा,जयप्रकाश मण्डल,साकेत शांडिल्य, विवेक राज अन्य सदस्य गणसहित अन्य सदस्य मौजूद थे।कार्यक्रम के पश्चात मूर्तियों का विसर्जन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।