जिला संवाददाता भीलवाड़ा। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के जन-जन की आस्था का केंद्र चारभुजा नाथ बड़े मंदिर में 2021 के वर्ष का अंतिम छप्पन भोग लगाया गया चारभुजा नाथ के चांदी की विशेष पोशाक धारण करवा कर छप्पन भोग लगाया गया ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट एवं जगदीश चंद्र ,विनोद कुमार, सुनील कुमार, दिनेश कुमार अजमेरा गाडरमाला वाले के तत्वाधान चारभुजा नाथ के छप्पन भोग का का आयोजन किया गया इससे पूर्व मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई दिन में चारभुजा नाथ के दरबार में भजन गंगा का भी आयोजन रहा नव वर्ष पर 2 जनवरी 2022 को लगेगा चारभुजा नाथ के छप्पन भोग नए वर्ष 2022 को पहला छप्पन भोग दो जनवरी रविवार अमावस्या के दिन ठाकुर जी के लगाया जाएगा ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि नव वर्ष 2022 के आगाज पर 2 जनवरी रविवार अमावस्या के दिन विशाल छप्पन भोग का आयोजन चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर, भीलवाड़ा में होगा प्रमुख उद्योगपति रामपाल सोनी की ओर से छप्पन भोग का दूसरा आयोजन होगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।