जिले में छप्पन भोग कलश यात्रा सुंदरकांड हनुमान चालीसा का आयोजन

0
122

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर एवं आसपास के क्षेत्र में अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को दीपावली की तरह मनाते हुए सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा कलश शोभा यात्रा एवं छप्पन भोग का आयोजन करते हुए प्रत्येक छोटे-बड़े मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना आरती एवं दीपदान करते हुए हर्ष और उल्लास के साथ धार्मिक भावना के साथ मनाएं जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बे के आर्य समाज मंदिर में हवन का आयोजन हुआ श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर बालाजी छतरी के हनुमान जी दोपहर को महा आरती के पश्चात 56 भोग का आयोजन किया गया खानिया के बालाजी के यहां सैकड़ो भक्तों द्वारा सुंदरकांड का पाठ आयोजित हुआ.

त्रिमूर्ति चौराहे पर भजन संध्या बारी मोहल्ला देवनारायण मंदिर पर छप्पन भोग फुलिया गेट बालाजी मंदिर कलश शोभायात्रा मंशापूर्ण बालाजी सिंचाई विभाग भजन कीर्तन नया बाजार राम मेडिया पर सामूहिक सुंदरकांड भगवान रघुनाथ जी के मंदिर में छीपा समाज ,दिल कुशाल बाग बालाजी मेंद्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ ढिकोला भीम नगर दौलतपुरा सोनियाणी की डंगरी पंचमुखी दरबार में क्षेत्र में सभी जगह सभी गांव में ढाणी में प्रत्येक मंदिर में भगवान को दीपक अगरबत्ती पूजा प्रसाद मंदिर में विशेष सजावट के साथ आतिशबाजी के मध्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं कार सेवकों का सम्मान किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।