शाहपुरा में चेटीचंड महोत्सव मनाया गया

322

कोरोना के चलते चेटीचंड पर शोभायात्रा नहीं निकली

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में सिंधीसमाज ने भगवान झूलेलाल का चेटीचंड महोत्सव मंगलवार को सादे समारोह में मनाया। दिलकुशाल बाग स्थित मंदिर में आयोलाल झूलेलाल के जयकारे गूंजे। सिंधुपति युवा सेवा संस्कार समिति भीलवाड़ा के अध्यक्ष दीपू सभनानी के मुख्य आतिथ्य व सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी, चेतन चंचलानी, पूर्व पार्षद मोहन लखपतानी, मोहन केवलानी, अषोक महाराज व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष गंगाराम आसवानी, भारतीय सिंधु सभा के संरक्षक मूलचन्द पेसवानी की मौजूदगी में पूज्य बहराणा साहब का आयोजन किया गया। कोरोना गाइड लाइन के कारण इस बार शोभायात्रा नहीं निकाली गयी। मौजूद अतिथियों ने मंदिर में झंडारोहण करके कार्यक्रम का आगाज किया। श्री झूलेलाल महिला मंडल अध्यक्ष पूनम आसवानी, दीपिका मतलानी, दीपू सभनानी, भगवानदास सामतानी ने भजन पंजड़े गाए। देर शाम पूज्य झूलेलाल बहिराणा साहिब व अखंड ज्योति का विर्सजन झूलेलाल घाट पर किया गया। इससे पूर्व झंडारोहण कर अखंड जोत प्रज्ज्वलित की। पंजड़ा गाया तथा सुखो सेसा का वितरण किया गया। युवाओं ने भजन-कीर्तन के संग बहराणा साहिब का निर्माण किया। समापन पर वरूण देवता की पूजा की। भारतीय सिंधु सभा व नवयुवक मंडल के सदस्यों ने परंपरागत छैज नृत्य किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।