इस प्लानिंग को पूरा करने के लिए, जल्द चेकबुक बंद कर देगी मोदी सरकार

0
320

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से ही सरकार डिजिटल माध्यमों पर जोर दे रही है। ऐसे में लगातार बैकिंग प्रणालियों में सुधार देखें जा रहे है। अब एक और खबर आई कि केंद्र सरकार जल्द डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए चेक से होने वाले लेन-देन को खत्म करने का मन बना चुकी है।

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) के जनरल सेकेट्री प्रवीण खंडेलवाल कहते हैं कि सरकार क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसीलिए जल्द ही चेकबुक की सुविधा खत्म की जा सकती है। खंडेलवाल ने बताया कि अभी सरकार नोट की छपाई पर 25000 करोड़ रुपए खर्च करती है, वहीं इन नोटों की सुरक्षा पर 6000 करोड़ खर्च किए जाते हैं। ऐसे में कैशलेश इकॉनोमी से सरकार के खर्च में बड़ी कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार को अगर डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना है तो कार्ड पेमेंट पर लगने वाले चार्जेज भी खत्म करने होंगे, ताकि लोग उस ओर बढ़ सकें। आपको बता दें अगर सरकार चेकबुक की सुविधा को खत्म करने सोच रही है तो इसका ज्यादा असर व्यापारियों पर ज्यादा पड़ेगा। उन्हें इस प्रकिया में ढ़लने के लिए पूरी तरह डिजिटल माध्यमों पर निर्भर होना पड़ेगा।

लोगों को बदलनी होगी प्रवृति-
देशभर में 80 करोड़ एटीएम कार्ड हैं, लेकिन सिर्फ पांच फीसदी कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए होता है, जबकि 95 फीसदी एटीएम कार्ड सिर्फ कैश निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। उन्होंने लोगों से भी डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की अपील की।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)