अश्व मेले में रही चहल पहल, अश्वों को ट्रैलियों में लेकर मेले में पहुच रहे

0
264
हनुमानगढ़। भटनेर अश्वपालक समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित 15 वें अश्व मेले के दूसरे दिन मेले में चहल पहल लगी रही। मेला ग्राउण्ड में लगने वाला यह मेला 21 फरवरी तक चलेगा। मेले में पंजाब, हरियाणा व दूर दूर से अश्व पालक अश्वों को ट्रैलियों में लेकर अश्व मेले में पहुच रहे है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मेला 15 से 21 फरवरी तक चलेगा। इस मेले में करीब तीन हजार से अधिक अश्वपालकों के मेले में पहुचने की संभावना है। उन्होने बताया मेले में पंजाब हरियाणा एवं राजस्थान से अश्वो का आना जारी है, जिसमें 19 एवं 20 फरवरी को अश्वो की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता हेतु अश्वो पंजीकरण 18 फरवरी तक किया जाएगा। अश्वो के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार हेतु पशुपालन विभाग हनुमानगढ़ द्वारा पशु चिकित्सकों की टीम लगातार कार्य कर रही है। मेले में अश्वो की रखरखाव हेतु आवश्यक सामान के लिए दुकानें लगी हुई है। उन्होने बताया कि उक्त मेले में विदेशी पर्यटक भी पहुचेगे। इसमें राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब के अश्वपालक बहुत उत्साह से शामिल होते हँै एवं उत्तरप्रदेश का पशु व्यापारी वर्ग भी अश्वों की खरीदारी के लिये यहां पहुचना प्रारम्भ हो गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।