चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया

0
112

हनुमानगढ़। चौधरी चरण सिंह की जयंती को विभिन्न्न किसान संगठनों ने किसान दिवस के रूप में जंक्शन किसान पार्क में मनाया। इस मौके पर किसान प्रतिनिधियों ने किसान पार्क में बनी किसान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जय जवान जय किसान के नारे लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता एवं जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि किसानों की शहादत को समर्पित बने इस किसान पार्क मैं चारों ओर किसानी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि एक मात्र किसान है जो देश के प्रत्येक व्यक्ति का पेट भरने का काम करता है परंतु आज वर्तमान में किसान की हालत दयनीय हो चुकी है।

उन्होंने वर्तमान की युवा पीढ़ी को आधुनिक किसानी से जुड़कर किसान की हालत सुधारने का आह्वान किया । किसान गुरपिंदर सिंह मान व रायसाहब मल्लड़खेड़ा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए किसानों के लिए इनके अतुलनीय योगदान के कारण ही साल 2001 से 23 दिसंबर को उनकी जयंती को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। कार्यक्रम के अंत में समस्त सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह जी के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर भल्ला सिंह मान, राज सिंह, जगसीर सिंह सिंघपुरा, नक्षत्र सिंह, विनोद चाहर, रघुवीर गोदारा, रायसाहब चाहर, एसी मक्कासर, राज नाहर, दर्शन सिंह 2 केएनजे, लक्की सेठी, बलराज मान, संदीप सिंह, सतपाल, विजय भाट, सतपाल जांदू, जंगीर सिंह पटवारी, मनीष मक्कासर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।