कोरोना संकट में जरूरतमंदों को भोजन और चिकित्सा सुविधा के लिए चौ.विनोद कुमार ने दिए 5 लाख

0
325
हनुमानगढ़। कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार ने बुधवार को सीएम रिलीफ फंड के लिए 5 लाख रूपए दिए। ये धनराशि विधायक कोष से दी गई है। जिला कलक्टर को लिखे पत्र में विधायक चौधरी विनोद कुमार ने लिखा है कि 5 लाख रूपए का उपयोग गरीब जनता को खाने के पैकेट व खाद्य सामग्री पहुंचाने, चिकित्सा जांच, परीक्षण व आवश्यक उपकरण खरीद और पुनर्वास हेतु खर्च किए जाएं। इससे पहले चौधरी विनोद कुमार ने 1 लाख रूपए दिए थे। यानि कुल 6 लाख रूपए वे विधायक कोष से दे चुके हैं। वहीं बुधवार को संगरिया विधायक श्री गुरदीप शाहपीणी ने भी दो लाख रूपए और देने की बात जिला कलक्टर जाकिर हुसैन से कही। इससे पहले शाहपीणी 1 लाख रूपए दे चुके हैं।
                           सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि अब तक जिले के दो सांसदों और पांचों विधायकों ने कुल 46 लाख रूपए कोरोना महामारी को लेकर दिए हैं। जिसमें सर्वाधिक16 लाख रूपए नोहर विधायक श्री अमित चाचण ने दिए हैं। 10 लाख सीएम रिलीफ फंड में और 6 लाख नोहर में जरूरतमदों को भोजन, चिकित्सा सुविधा के लिए दिए हैं। वहीं श्रीगंगानगर सांसद  निहालचंद मेघवाल ने 15 लाख, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने 6 लाख, संगरिया विधायक  गुरदीप शाहपीणी ने 3 लाख, पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची और भादरा विधायक बलवान पूनियां ने 1-1 लाख रूपए दिए हैं। श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद ने तीन-तीन लाख संगरिया, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र और 6 लाख रूपए जिला अस्पताल के लिए दिए हैं। वहीं चूरू सांसद राहुल कस्वां ने 3-3 लाख नोहर और भादरा के लिए दिए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।