चारभुजा नवयुवक मंडल ने किया काढा वितरण

289

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड क्षेत्र के जगपुरा पंचायत के गजसिंहपूरा में कोरोना से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया गया। कोरोना व मोशमी बीमारियों से बचाव हेतु बुधवार को छितर मल कुकड़ा के सानिध्य में चारभुजा नवयुवकों द्वारा काढा बनाकार पूरे गांव में वितरित किया । अध्यक्ष कमलेश कुकड़ा ने बताया कि कोरोना की रोकथाम व बचाव हेतु चारभुजा नवयुवक मंडल की टीम द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंस के तहत काढ़ा पिलाया गया । वार्डपंच नारायण धोबी द्वारा सभी से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना में सभी मास्क लगाए , टीकाकरण जरूर करवाये , खाँसी जुकाम होने पर तत्काल अस्पताल जाए और कोरोना कि गाइड लाइन की पालना के बारे में बताया ओर सभी से अपील की घर पर रहे सुरक्षित रहे इस दौरान उपाध्यक्ष सी एल गुर्जर , देबीलाल प्रजापत , कन्हैया लाल गुर्जर , पुखराज गुर्जर , सुरेश गुर्जर, पारस गुर्जर , रामदेव बलाई , प्रकाश प्रजापत , आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।