नवनिर्मित मंदिर में स्वर्ण कलश के साथ चारभुजा नाथ की प्रतिष्ठा

0
127

संवादाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढिकोला ग्राम पंचायत के भीमनगर मीणा का खेड़ा में तुलसी विवाह के साथ भगवान श्री चारभुजा नाथ के मंदिर की प्प्रतिष्ठा के साथ शिखर कलश पंच कुंडीय महायज्ञ सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन के साथ छप्पन भोग का कार्यक्रम एवं प्रभात फेरी का संगम के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जानकारी के अनुसार भीमनगर मीणा का खेड़ा में विधिवत ढिकोला के चारभुजा नाथ को लग्नपत्रिका देकर गणपति स्थापना के पश्चात ग्राम वासियों द्वारा तुलसी विवाह की तैयारियां कर रहे हैं एवं धार्मिक कार्यक्रम के अनुसार पंडित सूर्य प्रकाश द्वारा 27 मई से 3 मई तक दोपहर 12 से 4 तक श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इससे पूर्व प्रातः काल मंगल कलश की शोभायात्रा के साथ श्री भागवत जी की पोती यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं 29 अप्रैलसे 3मई तक विद्वान पंडित गौरी शंकर चौबे एवं देवेंद्र चौबे द्वारा पंच कुंडी महायज्ञ का विधि विधान के अनुसार वैदिक मंत्रों से आहुतियां प्रदान की जाएगी 1 मई को भगवान चारभुजा नाथ के छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी.

2 मई को ढिकोला के भगवान चारभुजा नाथ का विवाह भीमनगर मीणा खेड़ी की तुलसी संग विवाह विधि विधान से होगा 3 मई को प्रातः7 बजे से भगवान चारभुजा नाथ को नवनिर्मित मंदिर में धार्मिक रीति रिवाज मंत्रोचार के साथ प्रतिष्ठित करके मंदिर पर विधि विधान के साथ क्षेत्रवासियों ग्राम वासियों की मौजूदगी में स्वर्ण आभा वाला कलश शिखर पर प्रतिष्ठित किया जाएगा एवं महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण होगा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा 3 मई को दोपहर 11:बजे प्रभातफेरों का संगम राम कृष्ण के भजनों के साथ होगा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा एवं भक्तों पर गुलाब की पंखुड़ी से पुष्प वर्षा की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।