जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के ढिकोला पंचायत के भीमनगर गांव में ग्राम वासियों द्वारा सैकड़ों वर्षो पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया।जानकारी के अनुसार समाजसेवी महावीर मीणा ने बताया कि भीमनगर गांव मैं सैकड़ों वर्ष पुराने श्री चारभुजा नाथ के मंदिर ग्राम वासियों की सहमति से जिर्णोद्धार कार्य का आरंभ नीव के मुहूर्त से किया गया विद्वान पंडितों गौरी शंकर चौबे द्वारा फाल्गुन मास के तृतीय को लाभ का चौघड़िया एवं गुरु की होरा मे उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में आरंभ किया गया और विधिवत मंत्रोचार के साथ एवं चारभुजा नाथ के जयकारों के साथ मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत हुई नीव के मुहूर्त के पश्चात समस्त ग्राम वासियों ने निर्माण कमेटी का गठन किया जिसमें ठा.भंवर सिंह राणावत, गोपाल सिंह राणावत, रामस्वरूप जाट, बालूराम जाट, सुवालाल जाट, देवीलाल प्रजापत, सुरेश प्रजापत, बबलू वैष्णव,शंभू लाल वैष्णव,नवीन मेहता,महावीर मीणा शंकर लाल मीणा, जीता मीणा, सत्यनारायण मीणा, कजोड़ मीणा, मुकेश मीणा, रंजीत मीणा आदि कार्यकारिणी में शामिल किए गए गौरतलब है कि भीमनगर में चारभुजा नाथ के मंदिर का निर्माण कार्य किया जाना है और 51 फीट ऊंचे मंदिर का निर्माण कार्य होगा एवं मूर्ति की विधिवध प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोचार के साथ की जाएगी और शिखर कलश चढ़ाया जाएगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।