चारभुजा नाथ बने दूल्हे:तुलसी संग भगवान ने रचाया विवाह,हाथी पर मारा तोरण,हजारों श्रद्धालु बने साक्षी।

1235

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा क्षेत्र के डाबला भोजका जी की बावड़ी स्थित देवनारायण मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सहित पंच कुंडात्मक महायज्ञ और तुलसी चारभुजा विवाह का पंच दिवसीय धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। खामोर और डाबला ग्रामवासियों का इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।जानकारी के अनुसार पंच दिवसीय आस्था के इस कुंभ में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया।खामोर चारभुजा नाथ और तुलसी विवाह की मधुर बेला का आयोजन हुआपंच दिवसीय महाकुंभ में देवनारायण सहित ,शिव जी,काला जी गौरा जी,हनुमानजी,माताजी,गणेश जी की मूर्ति स्थापना की गई पूजा अर्चना कर विधि पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार से पंडित संजय जोशी के सानिध्य में विद्वान पंडितो द्वारा प्रतिष्ठा कार्य संपन्न किया गया हवन कुंड में आहुतियां देकर सभी देवताओं को आमंत्रित किया गया था।भव्य आयोजन में वैदिक मंडप में तुलसी को विराजित कर ढोल नगाड़ों और भजन कीर्तन तथा ठाकुर जी के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालुओ ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया पुष्प वर्षा के साथ शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा हुई।महायज्ञ और भव्य आयोजन को लेकर खामोर चारभुजा नाथ और तुलसी विवाह की सहमति के बाद डाबला ग्रामवासी खामोर पहुंचे और चारभुजा और तुलसी की सगाई रश्म पूरी की इसके बाद लग्न रश्म पूरी कर विनायक स्थापना के साथ नाच गान शुरू हुआ और बैंड बाजे तथा डीजे की धुन पर चारभुजा नाथ बंदोरा खाने पहुंचे तथा एक दिन पूर्व राजाराम बाल्दी ने भगवान चारभुजा को मायरा भरा जिसके पश्चात शनिवार सुबह 6:30 बजे नाकासी और ठाट बाट और शाही शानो शौकत से बारात रवाना हुई,हाथी घोड़ा पालकी के साथ पुष्प वर्षा से चारभुजा नाथ बेवाण में हाथी पर विराजमान हुए और शाही ठाठ बाट से ब्याह रचाने निकले जिनकी ग्रामवासियों और आस पास के ग्रामीणों ने भव्य शोभायात्रा निकाली,शोभायात्रा में हाथी पर विराजित भगवान ठाकुर जी और साथ में 5 ऊट,5 घोड़िया और 2 घोड़े,2 बैलगाड़ीया सहित हजारों की तादाद में भक्तगण डीजे,ढोल नगाड़ों के साथ ठाकुर जी के भजनों पर नाचते गाते आनंद लेते हुए रवाना हुए,चारभुजा मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा खामोर के मुख्य मार्गो से होते हुए नर्सिंग मंदिर पहुंचे जहा हाथी पर शाही ठाठ बाट से विराजमान चारभुजा नाथ की आरती हुई।जिसके बाद भारी संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते डाबला रोड पर लंबी दूरी तय करते हुए श्रद्धालु,डीजे,हाथी पीछे पीछे ऊट,घोड़ा,घोड़िया, बेलगाड़िया दिखाई दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।