दृढ़ इच्छशक्ति व आत्ममंथन से ही युवाओं का चारित्रिक उत्थान संभव : डॉ. मंडेला

303

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का सत्र शुक्रवार को डॉ. कैलाश मंडेला मुख्य आतिथ्य व वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पुष्करराज मीणा की अध्यक्षता में शुरू हुआ।
मुख्य अतिथ डॉ. मंडेला ने नवयुवकों को महाविद्यालय शिक्षा के दौरान मिलने वाले अवसरों को पहचान कर अपनी प्रतिभा को निखारने, सबके सामने लाने पर बल दिया, साथ ही दृढ़ इच्छाशक्ति व आत्ममंथन के द्वारा चारित्रिक उत्थान करने का आह्वान किया। अपने संबोधन के दौरान डॉ. मंडेला ने महराणा प्रताप और कुं. प्रतापसिंह बारहठ के संस्मरणीय काव्यों का पाठ कर विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ाया।
सत्र को संबोधित करते हुए डॅ. पुष्करराज मीणा ने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिाकारी डॉ. रंजीत जगरिया ने स्वयंसेवाकों से श्रमदान कराया। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डज्ञॅ. हंसराज सोनी, प्रो. अतुल कुमार जोशी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक दिव्यांशी घुसर एवं अंजिल समतानी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव ने सभी का आभार जताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।