ब्रह्मलीन महाराज वेणी चंद जी के स्थान पर हर रविवार को होगा जाप

0
871

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के जैन समुदाय के ब्रह्मलीन संत वेणी चंद जी महाराज के पाट पर 1 वर्ष तक लगातार प्रत्येक रविवार को दोपहर 2से 3 तक 4 जून रविवार से जाप चलेगा जानकारी के अनुसार सुशीला चौधरी ने बतायाकु 4 जून 2024 तक हर रविवार को 2:00 से 3:00 बजे तक महावीर भवन में जाप चलेगा आज जाप में प्रेमलता डांगी सुशीला चौधरी प्रमिला चौधरी रेखा जैन रुचि चौधरी सुशीला मेहता संतोष देवी सिंघवी हर्ष लता कोठारी लाड बाई राका कविता कोठारी पुष्पा सरिता डांगी चंदा चौधरी अनु बम अनु नाबेडा प्रिया चौधरी अंजू सिंघवी शशिकांत शर्मा आदि महिलाओं ने जाप किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।