चंद्रवंशी कहार समाज ने सूर्यवंशी भगवान राम के जन्मोत्सव पर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली

0
303

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा भगवान राम के जन्मोत्सव पर चंद्रवंशी कहार समाज आराध्य सूर्यवंशी भगवान रामलल्ला का जन्मोत्सव हजारों नर नारियों ने एक साथ मनाया जानकारी के अनुसार पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कि सतयुग से केवट वंशज कहार समाज के आराध्य देव भगवान राम के जन्मोत्सव पर उदयभान गेट स्थित भगवान राम मंदिर से 351 कलश के साथ भगवान राम के अनुयायियों की जीवंत शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ भगवा ध्वज लिए हजारों कहार समाज के स्त्री पुरुष बालक ने भगवान राम के विमान बेवाण के साथ नाचते गाते मांगलिक गीतों के साथ भगवान के जयकारे लगाते हुए विशाल शोभायात्रा राम मंदिर से कलींजरी गेट बालाजी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा बस स्टैंड बेगू चौराहा होते हुए दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में श्री राम मंदिर पहुंची जहां पुजारी महंत सीताराम बाबा ने भगवान राम लल्ला के प्राकट्य जन्मोत्सव के समय पर महा आरती की और भगवान पर पुष्प वर्षा करते हुए भए प्रगट कृपाला दीन दयाला की पंक्तियों के साथ भगवान रामलल्ला का प्राकट्य जन्मोत्सव मनाया गया एवं पूरे कहार समाज को पगत महाप्रसाद का वितरण किया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।