सूर्यवंशी राम की चंद्रवंशी कहार समाज ने रामनवमी पर निकाली कलश शोभायात्रा

0
302

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा राम नवमी के अवसर पर शाहपुरा के एकमात्र श्री राम भगवान मंदिर के पुजारी सीताराम बाबा के नेतृत्व में सूर्यवंशी भगवान श्री राम की कलश शोभा यात्रा जीवंत झाकिया एवं भगवा ध्वज के साथ राम भक्त एवं श्रद्धालु चंद्रवंशी कहार समाज के हजारों नर नारी बच्चों द्वारा हर्षोल्लास व धूमधाम से निकाली गई जानकारी के अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी के अवसर पर उदय भान गेट पर स्थित श्री राम मंदिर में सकल कहार समाज द्वारा प्रात काल ब्रह्म मुहूर्त से मंदिर को विशेष सजाया गया भगवान राम की प्रतिमा को शृंगारिक किया गया फूल बंगला झांकी सजाई गई पवित्र शंख और घंटी नगाड़े की कर्णप्रिय मधुर धुन आवाज मैं एवं वैदिक मंत्रों के साथ हवन एवं आहुतियां विधिवत प्रदान की गई श्री राम मंदिर के बाहर से विशाल भगवान राम दरबार भगवान राम सीता लक्ष्मण भगवान हनुमान भगवान गणेश जी भगवान राधा कृष्ण वानर सेना आदि की जीवंत झांकियों के साथ 251 कलश की शोभायात्रा एवं भगवान को बेवाण विमान में बिठाकर गाजे-बाजे के साथ भगवान के जयकारों एवं गुलाब की पंखुड़ी की बारिश में शाहपुरा के उदय भान गेट शरबत विलास कलिंजरी गेट सिंचाई विभाग भामाशाह की हवेली सुनार मोहल्ला हलइयों की गली बालाजी की छतरी सदर बाजार श्री चारभुजा नाथ मंदिर बाघा बावडी चमना बावड़ी कुंड गेट त्रिमूर्ति चौराहा रामनिवास धाम बेगू चौराहा मुख्य मार्ग से होते हुए श्री राम मंदिर भगवान की शोभा यात्रा धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई दोपहर अभिजीत मुहूर्त में भए प्रकट कृपाला एवं भगवान राम की जयकारों के साथ महा आरती का आयोजन किया गया एवं पंगत महाप्रसाद वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।