चंडीगढ़ रेप केस: किरण खेर के बयान पर शुरू हुई राजनीति, देखें VIDEO

0
299

पंजाब: चंडीगढ़ रेप मामले में बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री किरण खेर ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पीड़िता को उस ऑटोरिक्शा में नहीं बैठना चाहिए जिसमें पहले से तीन आदमी मौजूद है। आजकल जमाना ठीक नहीं लड़कियों को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। किरण के इस बयान के बाद विपक्ष ने उन पर निशाने साधने शुरू कर दिए।

जिसके जवाब में किरण ने कहा कि लगता है जो लोग इस बयान को राजनीति रंग देने की कोशिश कर रहे हैं उनके घरों में लड़कियां नहीं है। मेरे बयान पर राजनीति करने वालों पर लानत है। अगर आपके घर में लड़कियां हैं तो इस तरह के गंभीर मामलों में तर्कसंगत बात करें।

क्या था किरण का पीड़िता केस में बयान-
बुधवार को इस मामले पर बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा, ‘मैं सारी बच्चियों को कहना चाहती हूं कि बेटा अगर पहले से ही ऑटो में तीन आदमी बैठे हुए हैं तो आपको नहीं बैठना चाहिए। मैं लड़कियों की सुरक्षा के लिए यह कह रही हूं। जब हम भी कहीं बाहर जाते थे और साथ में जो भी अभिभावक छोड़ने आते थे, हम उन्हें ऑटो या टैक्सी का नंबर लिखा देते थे। मुझे लगता है कि आज के जमाने में हमें इसके लिए सतर्क होना पड़ेगा।’

महिला सुरक्षा ऐप का भी जिक्र-
किरण ने प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस तारीफ करते हुए कहा कि हमारी पुलिस ने इस केस को जल्द सुलझा लिया। इसके साथ किरण ने महिला सुरक्षा ऐप के बारें में महिलाओं को जागरूक होने की नसीहत दी। किरण ने कहा आप सुरक्षा ऐप को अपने फोन में इस्टॉल करके रखें ताकि बाहर जाने पर आप उसका इस्तेमाल कर सके और पुलिस को इस बारें जानकारी मिल जाए। आजकल जमाना खराब है, लड़कियों को संभलकर चलने की आवश्यकता है। लड़को की मानसिकता का कोई अंदाजा नहीं लगा सकते है।

किस मंत्री ने की आलोचना-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने किरण के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि इस मामले में इस तरह का बयान वह कैसे दे सकती हैं। इस बयान से लगता है कि वह गंभीर मामले को हल्के में ले रही हैं। उन्हें इस बारे में बात करनी चाहिए थी कि चंड़ीगढ़ को लड़कियों के लिए और सुरक्षित बनाने के लिए वह क्या पहल कर रही हैं।

क्या था मामला-

मोहाली में पीजी में रहने वाली 22 साल की लड़की के साथ 17 नवम्बर की रात ऑटो ड्राइवर और उसके दो अन्य साथियों ने गैंगरेप किया था। इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।