बर्मिंघम: चैंपियंस ट्रॉफी में आज महामुकाबले का दिन है। दोनों टीमों के लिए यह मैच प्रतिष्ठा का प्रश्न है। ऐसे में इस मैच में रोमांच और तनाव दोनों देखने को मिलेंगे। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस में बाजी मारी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 48 ओवर में 319/3 रन बनाए हैं। भारत के टॉप 4 बल्लेबाजों ने इस मैच में फिफ्टी जड़ी। रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), विराट कोहली (81*) और युवराज सिंह ने 53 रन का अहम योगदान दिया। भारत ने अपने पहले 100 रन भले ही 20वें ओवर में पूरे किए, लेकिन अंत के ओवरों में युवराज, कोहली की धुआंदार पारी की बदौलत भारत ने अपना स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। मैच के बीच में ओवर काटे जाने के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत अब पाकिस्तान को 48 ओवरों में 324 रन का टारगेट मिला है।
पाकिस्तान लाइव अपडेट:
पाकिस्तान का स्कोर 164/9
वहाब रियाज चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. एकतरफा मुकाबला जीता भारत ने।
आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज हसन रहे.
शादाब आउट हो गए हैं
छठा विकेट गिरा,इमाद आउट हुए हैं।
15 रन बनाकर आउट हुए शोएब, जडेजा ने किया थ्रो आउट, सरफराज खेलने आए हैं।
अजहर अली का विकेट मिला है। हार्दिक पांड्या ने कैच किया है।
आठ रन बनाकर आउट हुए बाबर आजम। अब मोहम्मद हफीज खेलने आए हैं।
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। शहजाद आउट हो गए हैं। 12 रन बनाकर आउट हुए। 22 गेंदों का सामना किया। पाकिस्तान का स्कोर 51/1
पाकिस्तान के आगे 41 ओवर में 289 का टारगेट
– एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। मैच रुक गया है। अभी पाकिस्तान का स्कोर 4.5 अोवर में 22/0
-डकवर्थ लुइस सिस्टम की वजह से टारगेट बदला है। पाकिस्तान को जीत के लिए 48 ओवर में 324 रन बनाने होंगे।
भारत का स्कोर 319/3 युवराज आउट, हार्दिक पांड्य क्रीज पर…
91 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा। विराट कोहली और युवराज सिंह मैदान पर.. 6 अोवर का मैच शेष कोहली और युवराज को बड़े रन की जरूरत है। इस भारत का स्कोर वक्त 232/2
6:05PM: 33.1 ओवर में भारत एक विकेट खोकर 173 रन बना चुका है। कप्तान विराट कोहली 24 , जबकि रोहित शर्मा 77 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत बीच के ओवर में कुछ धीमा हुआ। इसी बीच फिर से बारिश शुरू और मैच रोका गया। 6 मिनट बाद खेल फिर शुरू होगा।
मैच में बदलाव लगातार बारिश की खलल की वजह से एक ओवर का खेल कम कर दिया गया है। यानी कि भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन मुकाबला अब 48-48 ओवर का होगा। (मैच शुरू) 9.5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 46 रन है। रोहित शर्मा 25 और शिखर धवन 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा है।
लाइव अपडेट
हार्दिक पांड्या छह गेंद में 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे. विराट कोहली ने 68 गेंद में 81 रन बनाए. इसमें तीन छक्के और छह चौके थे।
अंपायर ने नॉट आउट कहा है. पाकिस्तान ने रिव्यू लिया है. और युवराज सिंह आउट है।
विराट कोहली का पहला छक्का, इसके साथ ही विराट के 50 रन पूरे।
बेहतरीन शॉट..युवराज का छक्का इसके साथ ही विराट और युवराज की पार्टनरशिप 100
दुर्भाग्यशाली रहे हसन अली कि अच्छी गेंद पर चौका लग गया.. युवराज के खाते में रन गए. ओवर में नौ रन बने।
ड्रॉप. ऐसा लग रहा है कि आज पाकिस्तानी फील्डर कैच न करने के इरादे से आए हैं. आसान सा कैच था लॉन्ग ऑफ पर. युवराज सिंह बल्लेबाज थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे आसान कैच क्या हो सकता है. हसन अली फील्डर थे।
युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए हैं. पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया।
एक रन लिया. स्टंप्स उड़ाए विकेट कीपर ने. अपील हुई है. ऐसा लग रहा है कि कि पहुंच गए थे बल्लेबाज रोहित शर्मा. यकीनन बल्ला क्रीज के अंदर था. देखना होगा कि बल्ला उठा हुआ है या जमीन पर है.एक तरफ के रीप्ले से लग रह ाहै कि बल्ला हवा में है. अंपायर दूसरी तरफ से देखना चाहते हैं. अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो शायद आउट देंगे… और ये आउट. रोहित शर्मा 91 रन बनाकर आउट हुए हैं।
– पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शानदार शुरूआत करते हुए स्ट्राइक पर बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा को पहले ओवर में एक भी गेंद छूने तक का मौका नहीं दिया।
– 5 ओवर के बाद टीम इंडिया ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन दिए। ओपनर बैट्समैन धवन-रोहित संभल कर बैटिंग की।
बारिश के बावजूद भी ओवरों में कटौती नहीं हुई। दोनों ही भारतीय ओपनर सूझ-बूझ कर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
– वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी। उन्होंने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया।
WICKET! @SDhawan25 is the first to fall, straight down the throat of Azhar Ali off Shadab’s bowling! India 136/1 off 24.3.#INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/AgIxSCZXPH
— ICC (@ICC) June 4, 2017
50 up for @ImRo45 and this is how the India fans celebrated! 🇮🇳#INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/mSRyLgPA9s
— ICC (@ICC) June 4, 2017
अगर भारत जीता तो
अगर टीम इंडिया रविवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देती है तो उसकी सेमीफइनल में पहुंचने की राह और आसान हो जाएगी। क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को अपने अगले दो मुकाबले श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने हैं ऐसी सूरत में टीम इंडिया को सेमीफइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक मुकाबले में ही जीत दर्ज करनी होगी।
लेकिन दूसरी ओर अगर पाकिस्तान ये मैच हार जाता है तो उसकी सेमीफइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी। पाकिस्तान को अपने अगले दो मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने है। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के मौसम को देखते हुए अगर एक मैच भी बारिश से धुल गया तो सेमीफानल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का अच्छा प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी के तहत दोनों टीम अबतक एक दूसरे से तीन बार भिड़े है जिसमें से दो बार पाकिस्तान जीता है जबकी एक बार भारत ने जीत दर्ज की है। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से जाने जाना वाला चैंपियंस ट्रॉफी 1998 से शुरू हो गया था, लेकिन भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में पहली वार 19 सिंतबर 2004 को इंग्लैंड के बिर्मिंघम में भिड़े थे। पाकिस्तान इस मैच को 3 विकेट से जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत इस मैच में 49.5 ओवरों में सिर्फ 200 रन बनाया था। भारत के तरफ से राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा 67 रन बनाए थे।
मोहम्मद युसूफ के शानदार 81 रन के मदद से पाकिस्तान 49.1 ओवर में विजय लक्ष्य में पहुंच गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के तहत दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ अपना दूसरा मैच 26 सितम्बर 2009 को साउथ अफ्रीका के सेंचूरियन क्रिकेट मैदान पर खेले थे। इस मैच को पाकिस्तान 54 रन से जीत लिया था। पाकिस्तान के शोएब मालिक इस मैच में शानदार शतक ठोका था।
दोनों टीमों के बीच चैपियंस ट्रॉफी के तहत तीसरा मैच 15 जून 2013 को इंग्लैंड के बिर्मिंघम में खेला गया था। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में भारत इस मैच को आठ विकेट से जीत लिया था।
प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
पाकिस्तानः अजहर अली, अहमद शहजाद, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हसन अली।