कलेक्टर निकले फील्ड विजिट पर चंबल पंप हाउस का किया निरीक्षण

0
258

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते फिर विजिट पर निकले। इस दौरान उन्होंने चंबल के पानी की सप्लाई के विभिन्न पंप हाउस और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदान केंद्रों पर लगाए गए विशेष शिविरों का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर किसनावतों की खेड़ी स्थित चंबल पंप हाउस पहुंचे और यहां पर पानी लिफ्ट करने की प्रक्रिया को समझा। इसके पश्चात गाडरमाला के पास स्थित पुर और कारोही स्थित पंप हाउस का भी उन्होंने अवलोकन किया। जलदाय विभाग और चंबल परियोजना से जुड़े अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लगाए गए विशेष शिविरों का अवलोकन भी जिला कलेक्टर ने अपने विजिट के दौरान किया। उन्होंने पुर क्षेत्रा में एवं सहाड़ा विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न मतदान बूथों पर जाकर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व संशोधन करने आदि के कार्य को देखा उन्होंने सभी पात्रा व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का आग्रह भी ग्रामीणों से किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।