चंबल प्रोजेक्ट श्रमिकों ने दी धरने की चेतावनी, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

0
212

कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से बेरोजगार हुए श्रमिक

संवाददाता भीलवाड़ा माताजी का खेड़ा के पास स्थित चंबल प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले सभी श्रमिकों को व्यवस्थापक कंपनी में मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा श्रमिक मांगे नहीं मानने की वजह से करीब एक माह से गतिरोध चल रहा था जो और बढ़ गया है। करीब 1 माह से गतिरोध के चलते लकरीब 40 श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं। कंपनी प्रबंधन की दादागिरी के चलते श्रमिकों की कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। इससे पूर्व भी श्रमिकों द्वारा शाहपुरा में भी प्रदर्शन किया था तथा कंपनी प्रबंधन से अपनी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का निवेदन किया गया था। बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन द्वारा उल्टा श्रमिकों के ऊपर कार्यवाही की गई। श्रमिक यूनियन के प्रवक्ता पंकज चौधरी ने बताया कि प्रोजेक्ट के सभी ठेका कर्मचारियों ने किसी तरह की सुनवाई नहीं होने पर भीलवाड़ा पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान मेगा प्रोजेक्ट के जिम्मेदार अधिकारी के नहीं आने की वजह से श्रम विभाग ने उन सब को अनुपस्थिति कर दिया और आगे की तारीख दे दी। अतः श्रमिकों ने सामूहिक निर्णय करके बताया कि आगामी 2 फरवरी तारीख से उपखंड कार्यालय के बाहर श्रमिकों द्वारा धरना दिया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।