सोशल डिस्टेंसिंग व यातायात नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालकों के काटे चालान

0
247

हनुमानगढ़।यातायात व कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशो का पालन न करने वाले वाहन चालकों को दंडित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।गुरुवार को संगरिया रोड पर नाका लगाकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमो का उलंघन करते हुए वाहन चला रहे वाहन चालकों के चालान काटे गए।चालान से बचने के लिए कुछ वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस को सड़क पर देखकर बिना आगे पीछे देखते हुए सड़क के बीचों बीच मुड़कर भागते भी दिखलाई दिए।ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने कहा कि यातायात नियमो का पालन न करने वाले ओर ट्रैफिक पुलिस को देखकर भागने वाले वाहन चालक अपने साथ साथ दुसरो की भी जान को जोखिम में डालते है।उन्होंने कहा कि जब जुर्माने की कार्यवाही से इतना डर लगता है तो यातायात नियमो का पालन क्यो नही करते।उन्होंने कहा कि जब तक वाहन चालक यातायात नियमो का पालन नही करते तब तक अभियान जारी रहेगा।गुरुवार एमवी एक्ट के 64 व एक वाहन को सीज किया गया और जंक्शन बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने वाले 6 लोगो के चालान किये गए।इस दौरान एचसी सुनील कुमार,रोहिताश मीणा, रामकुमार सहारण आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।