1 फरवरी को चक्काजाम व बाजार बंद, जागरूकता रैली निकाली

0
272

हनुमानगढ़। टाउन के जिला अस्पताल को हनुमानगढ़ बाईपास पर बन रहे मेडिकल कॉलेज के साथ साथ जिला अस्पताल को स्थानातरण करने के विरोध को लेकर जिला अस्पताल बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज 66 वें दिन भी जारी रहा । शनिवार को संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर आमजन को 1 फरवरी को प्रस्तावित चक्काजाम बाजार बंद में सहयोग करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि जिला अस्पताल के बेस पर ही मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ था अब जिला अस्पताल को यहां से स्थानांतरित करने का जो कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है उन्होने कहा जिला अस्पताल आज से 45 साल हो गये । इसे मेडिकल कॉलेज नवा बाईपास पर स्थानांतरित किया जा रहा है जो हनुमानगढ़ टाउन के लोगों को कते ही मंजूर नहीं । टाउन में करोड़ों की लागत में लम्बे समय तक आमजन के सहयोग के परिणाम स्वरूप 330 बेड का जिला अस्पताल है उसे सम्बद्व बेस अस्पताल के साथ जोड़ कर इस में जो पूर्व में  नक्शा व 120 करोड़ बजट पारित हुआ था उसी के आधार पर निर्माण किया जाए। धरना स्थल पर एक विशाल पुतला बनाया हुआ है जिसके गले में पुराने जुतो कि माला डाली गई व जिस पर लिखा जिला अस्पताल के दोषियों को नहीं बख्शा जाए जिस पर आने जाने वाले राहगीरों ने जूते मार कर अपना रोष व्यक्त किया। इस मौके पर देवेन्द्र पारीक, राजेश दादरी, नरेन्द्र शर्मा, संजय, बंटी मिढढ़ा, बलकरण सिंह, जसकरण सिंह, जसविन्द्र सिंह, नवाब खां, नत्थूराम सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।