सभापति ने वार्ड 04 में किया सीसी रोड़ निर्माण का शुभारम्भ

0
190

– मुख्यमंत्री बजट धोषणा के तहत बनेगी सीसी रोड़़
हनुमानगढ़।
 जंक्शन के वार्ड नम्बर 04 में शनिवार को नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली सीसी रोड़ का शुभारम्भ नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद स्वर्ण सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मनोज बड़सीवाल, पार्षद गुरदीप चहल,  सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया। पीडब्लयुडी विभाग के अधिशाषी अभियंता अनिल अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट धोषणा के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उक्त सीसी रोड़ का निर्माण लगभग 25 लाख रूपये की लागत से होगा। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि उक्त सड़क काफी जर्जर होने के कारण वार्डवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था परन्तु अब उक्त सड़क का निर्माण होने से वार्डवासियों को बड़ी सौगात मिलेगी। उन्होने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की देखरेख में उच्च गुणवत्ता से होगा जिससे कि उक्त सड़क का लाभ आमजन लम्बे समय तक ले सकेगा। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि पहले उक्त सड़क डामर पद्धति से तैयार होनी थी पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल के प्रयासों उक्त सड़क को परिवर्तित कर मुख्यमंत्री बजट घोषणा में शामिल किया गया जिस कारण उक्त सड़क का निर्माण सीसी पद्धति से संभव हो पाया है। उन्होने वार्डवासियों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आस पास स्वच्छता बनाये रखे व बाजार जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाये क्योकि सिंगज यूज प्लास्टिक पूर्णतः बैन कर दिया है इसमें वार्डवासी अपना सहयोग दे। इस मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजू राम व कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार, संवेदक के प्रतिनिधि कैलाश, सत्यवान सिंह, तरसेम कंसल, अमनदीप, जगदीश सोनी, अजायब सिंह, निरंजन सिंह, यादवेन्द्र सिंह, सतदेव कंबोज, करनैल सिंह, नायब सिंह रामगढ़िया, सुरजीत सिंह, कमल सिंह भाटी, रामनिवास किरोड़ीवाल, रामकुमार सेतिया, मोहम्मद युनस, डॉ. अशोक कुमार, विशाल बड़सीवाल, नायब सिंह फौजी, देसराज ओड़, शेर खान व अन्य वार्डवासी मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।