सुरजीत वर्कशॉप पर सभापति गणेश राज बंसल का स्वागत समारोह रखा गया

0
183

हनुमानगढ़। प्रातः 11 बजे टिब्बी रोड सुरजीत वर्कशॉप पर सभापति गणेश राज बंसल का स्वागत समारोह रखा गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सभापति गणेश राज बंसल को विकास के लिए बदलाव का जरूरी होना बताया। सभापति गणेशराज बंसल ने कहा िक अगर शहर का विकास करवाना है तो बदलाव भी जरूरी है। बंसल ने कहा कि जनप्रतिनिधि को हमेशा यह एहसास रहना चाहिए कि जनता ही सर्वोपरि है और जनप्रतिनिधि हमेशा जनता द्वारा चुने जाते हैं। उन्होंने शहर में हुए विकास कार्याे को गिनाते हुए बताया कि उनके द्वारा किया गया। विकास सबके सामने है जिसमें विशाल पार्क, जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था, साफ सुथरा वातावरण ,नई सड़कें ,पर्यटक व युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट जैसे कामों से हनुमानगढ़ के लोगों को शहर का नया रूप देखने को मिला है।

इस मौके पर बंसल को बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया युवाओं ने समर्थन के साथ जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया और कहा कि हम सभी बंसल के तन मन धन से साथ हैं और आगे भी रहेंगे। इस मौके पर शहर के भगवंत मान सिंह ठेकेदार, सुरजीत ठेकेदार, कुलवंत सिंह पुन्नी, नेतराम जी, किशोरीलाल स्वामी एवं युवा साथियों का आगाज करते हुए जगजीर सिंह जग्गी, डॉ नीतीश स्वामी, नोमेश गर्ग, छिंदा सिंह, जस्सा, नागेंद्र शेखावत, योगेश नागपाल, अमित विश्नोई, शुभम बब्बर, अशुल नागपाल, विक्रम विश्नोई(मामा), सुनील, अजय मुंड एवं हनुमानगढ़ के समस्त युवा वर्ग के साथियों ने समर्थन दिया और कहा कि हम हमेशा गणेश राज बंसल के साथ है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।