सभापति गणेश बंसल व पार्षद तरुण विजय ने किया लाखो के विकास कार्यो का शुभारंभ

0
297

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नंबर 12 में बुधवार को नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, शिक्षाविद भगवान दास गुप्ता, पार्षद तरुण विजय सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पार्षद तरुण विजय ने बताया कि चुनाव में किए गए वायदे के अनुसार वार्ड को विकसित करने की श्रंखला के अगले कदम ने आज वार्ड की सड़कों के सीसी रोड निर्माण 25 लाख की लागत से कराया जाएगा जिसका शुभारंभ आज किया गया। उन्होंने बताया कि वार्ड वासियों की सहमति से लंबे समय से लंबित पड़ी सड़कों के निर्माण को प्राथमिक कार्य में लेते हुए शुरू करवाया गया है। ने बताया कि जल्द ही अगले चरण में शेष रही सड़कों के निर्माण को करवाया जाएगा। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने बताया कि शहर के विकास में कहीं भी धन की कमी नहीं आने दी जाएगी, सभी वार्डों में समान रूप से निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। शिक्षाविद भगवानदास गुप्ता ने नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल व उनके बोर्ड को सफल एवं बेमिसाल 1 साल की बधाई देते हुए इसी तरह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद हनुमानगढ़ ने पिछले 1 वर्ष में विधायक चौधरी विनोद कुमार एवं सभापति गणेश राज बंसल के नेतृत्व में इतिहास रचने वाले कार्य किए हैं जोकि सराहनीय है। इस मौके पर एक्सई एनसुभाष बंसल, ए ई एन वेद गोदारा जेईएन प्रेम कुमार, देवीलाल, प्रह्लाद जांगिड़, पवनदीप मान, पार्षद प्रतिनिधि गुरप्रीत मान, मनोज जांगिड़, विनोद कुमार, विजय कुमार, सतीश बंसल, राकेश शर्मा, संजय शर्मा, सोहन सिंह व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।