अब्दुल जब्बार साहब का 32 वा उर्स पर चादर की शोभायात्रा

0
127

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर हजरत सैयद अब्दुल जब्बार उर्फ बेकल गयावी का 32 वा दो दिवसीय उर्स मेला शुक्रवार से आरंभ हुआ चादर की शोभा यात्रा निकाली गई जानकारी के अनुसार पेच के पिछे नसिया रोड के पास हजरत सैयद अब्दुल जब्बार उर्फ बेकल गयावी का 32 वा उर्स मेला मैं चादर की शोभायात्रा दोपहर जोहर की नमाज के बाद ग्रीन मदीना मस्जिद से गाजेबाजे के साथ ईत्र एवं फूलों की महक में सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा बस स्टैंड होते हुए नसिया के पास पहुंची जहां रात्रि में कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित होगा एवं कुल की रस्म अदा की जाएगी इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के काजी, मोल्ला,फकिर जायरीन आदि धर्म एवं आस्था को मानने वाले उर्स के मौके पर पहुंचे एवं हकीदत के फूल श्रद्धा भाव से अर्पित किये इस मौके पर सदिक पठान मुबारक हुसैन रमजान मोहम्मद आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।