हनुमानगढ़। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा कोविड़ स्वास्थय सहायकों की विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को प्रदेश महासचिव रवि चावला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में कोविड स्वास्थ्य सहायक अपनी जान की प्रवाह किए बिना कोविड टीकाकरण, पर-पर सर्वे वा वितरण व संपलिंग कार्य कर रहे हैं। लेकिन कोई कैडर ना होने के कारण कोविड स्वास्थ्य सहायकों से महीने के 30 दिन व दिन में 12-14 घंटे काम करवाया जा रहा है कोई कार्यदायरा भी निर्धारित नहीं है । जिससे कॉविड स्वास्थ्य सहायकों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा प्रदेश में कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों के लिए शोषण की स्थिति पैदा हो चुकी है। कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति नर्सिंग की डिग्री के डिपोमा लेकर अंक प्रतिशत की मेरिट के आधार पर की गयी थी। कोविड स्वास्थ्य सहायक का नाम देकर नर्सिंग कैडर से वंचित किया जा रहा है, कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों को नर्सेज ग्रेड़ कैडर में शामिल किया जाए। सम्मानजनक वेतन 26500 किया जाए, सीएल, पीएल व अन्य छुट्टियों को लेकर स्पष्ट मार्गदर्शन दिया जाने की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव रवि चावला, सूखजीत अटवाल, भरत देहडू, अमन खातोंड़, धु्रव बिश्नोई, सतनाम सिंह, अंकित श्योरान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।