कुछ जगहों पर पुराने नोट चलने की सीमा बढ़ेगी, शाम तक हो सकता है बड़ा ऐलान

342

नई दिल्ली: सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुरूवार शाम तक पुराने नोटों के चलन की प्रक्रिया को बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें नोटबंदी के बाद से जरूरी सेवाओं जैसे सरकारी अस्पताल, रेल-एयर बुकिंग, दूध बूथ, पेट्रोल पंपों पर पुराने नोट आज आधी रात के बाद चलने बंद हो जाएंगे। सरकार ने इन जगहों पर 24 नवंबर तक ही पुराने नोट चलाने का फैसला किया था। लेकिन शाम तक अगर यह एलान हुआ तो कुछ जगह लोगों को थोड़ी राहत मिल जाएगी।

इतना ही नहीं खबर तो ये भी मिली है कि नोट बदलने का काम भी जल्द बंद किया जाएगा। वहीं पुराने नोट चलने की सीमा कुछ जगहों पर ही बढ़ाई जाएगी।

आधी रात से नेशनल हाईवों पर भी वसूला जाएगा टोल

पांच सौ और एक हजार के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाद जरूरी सेवाओं में 24 नवंबर तक पुराने नोट चलाने की छूट दी गई थी। वहीं कल से सभी नेशनल हाईवों पर भी टोल वसूला जाएगा। करीब 17 दिनों से टोल फ्री था।

किसान इन जगहों पर चला सकते हैं पुराने नोट

नोटबंदी के फैसले से किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। किसानों को राहत देते हुए जिला सहकारी बैंकों के लिए 21 हज़ार करोड़ कैश दिए जाने का एलान किया है। इतना हीं नहीं किसानों को पुराने नोटों से ही सहकारी एजेंसियों से खाद और बीज खरीदने की छूट मिल गई है। वहीं अब वे हफ्ते में बैंक से 25 हजार रुपए भी निकाल पाएंगे। इस तरह मंडी कारोबारियों को भी बड़ी राहत दी गई है। वो भी हफ्ते में 50 हजार रुपए की निकासी कर पाएंगे।