TPO: जल्द आयोजित होने जा रहा है ‘शिक्षक ओलिंपिक’, जल्द कीजिए अप्लाई

505

CENTA Teaching Professional’s Olympiad TPO 2016 अपने प्रकार की एकमात्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो शिक्षकों को पुरस्कृत करती है, उनका अभिज्ञान करती है तथा उनकी सराहना भी करती है। पिछले वर्ष की उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए, TPO 2016 इस बार देश के 23 शहरों (जिनमें से जयपुर और उदयपुर महत्वपूर्ण टेस्ट सेंटर है) में आयोजित किया जा रहा है।

यह 13 विषय सूचियों में 3 दिसंबर, 2016 को आयोजित किया जा रहा है। शीर्षक प्रायोजक के रूप में द हिन्दू, प्राथमिक समर्थक के रूप में माइकल एंड सुसन डैल फाउंडेशन और प्रतिष्ठित अतिरिक्त प्रायोजक विजेताओं के लिए कई पुरस्कार ला रहे है। केवल कुछ ही हफ्तों में, 25 + राज्यों और 200 शहरों में से पंजीकरण आ चुके हैं।

अधिक जानकारी के लिए www.tpo-india.org पर रजिस्टर करे। अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।