जल जीवन मिशन में शाहपुरा के दो गांवो का केंद्रीय दल ने किया निरीक्षण

0
219

संवाददाता भीलवाड़ा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामीण परिवारों को घर मे नल उपलब्ध कराए जाने एवं तय कार्यक्रम अनुसार मार्च 2024 तक सभी ग्रामो को ‘हर घर जल’ बनाये जाने के लिए तैयार कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा तथा किये जा रहे कार्यो के अवलोकन हेतु केंद्रीय दल द्वारा शाहपुरा क्षेत्र के ग्राम ढाणी भवसागर व धनोप का दौरा किया। केंद्रीय दल के सदस्य रूप मुखर्जी, पब्लिक यूटिलिटी एक्सपर्ट ने ग्रामवासियो तथा ग्राम जल व स्वच्छता समिति के सदस्यों से जल जीवन मिशन से पूर्व की स्थिति व योजना क्रियान्वयन से आम जनता को पेयजल सुविधा के बारे में विस्तार से चर्चा की।
क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया कि ग्राम में कुओ में पानी की कमी व हैंडपंपों में खारा व फ्लोराइड युक्त पानी होने से आम जनता व पशुओ को पेयजल की बहुत समस्या थी। ढाणी भवसागर की महिलाओं ने बताया कि सुबह 4 बजे उठकर 2 किमी तक दूरी से पानी लाना पड़ता था, अब घर मे ही पर्याप्त एवं मीठा पानी आसानी से मिल रहा है।
मुखर्जी द्वारा जनता से शुद्ध जल का उचित उपयोग करने, जल एवं स्वच्छता की अपील की। जय प्रकाश यादव, सीनियर इंफ़्रा स्पेशलिस्ट द्वारा समिति की सदस्यो से ग्राम की भीतर की जल वितरण प्रणाली के सुचारू संचालन व संधारण हेतु ग्राम के युवाओं को ही इस कार्य हेतु प्रशिक्षण दिलाने, जल गुणवत्ता की नियमित जांच चिन्हित महिलाओं द्वारा फील्ड टेस्ट किट से किये जाने पर चर्चा की। दल द्वारा ग्राम में कराए गए कार्य एवं घरो में लगाये हुए नाल कनेक्शनों का अवलोकन किया। ग्राम धनोप में बुजुर्गों द्वारा पूर्व में फ्लोराइड पानी के कारण कम उम्र में ही जोड़ो व दांतो में तकलीफ तथा युवावस्था में ही बुढ़ापे जैसी स्थिति बताई। बी एस नकलक, अधिशासी अभियंता द्वारा ग्राम ढाणी भवसागर में विभाग द्वारा कराए गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया एवं लगभग 150 किमी दूर से लाये जा रहे शुद्ध जल के समान वितरण व न्यूनतम अपव्यय की आवश्यकता बताई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।