केंद्रीय विशेषाधिकार प्राप्त समिति ने किया खनन क्षेत्रों का दौरा

0
385

संवाददाता भीलवाड़ा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित केंद्रीय विशेषाधिकार प्राप्त समिति ने बनास व कोठारी नदी के विभिन्न स्थानों का दौरा कर बजरी खनन क्षेत्रों का अवलोकन किया। कमेटी चेयरमेन पी.वी. जयाकृष्णनन के नेतृत्व में सदस्य सचिव अमरनाथ शेट्टी तथा सदस्य महेन्द्र व्यास ने यह दौरा किया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, एडीएम सिटी रिछपाल सिंह बुरड़क, एसपी गजेंद्र सिंह एसीईओ एनके राजोरा, वरिष्ठ खनि अभियंता, खनि अभियंता आसिफ अंसारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
कमेटी ने अपने दौरे की शुरुआत सियाणा से की। यहां उन्होंने बनास नदीं के पेटे का अवलोकन किया। इसके पश्चात कमेटी ने कोठारी नदी मैं धूल खेड़ा, पीथास और बागौर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया। दोपहर पश्चात कमेटी पीपली बजरी खनन क्षेत्रा का अवलोकन करने पहुंची। इसके बाद जीवा का खेड़ा व नाहरगढ़ में बनास के पेटे का अवलोकन किया। गेता पारोली में खातेदारी भूमि में लीज होल्डर कानसिंह का लीज एरिया देखा। हाल ही में विशेष अभियान के तहत जब्त की गई अवैध बजरी का स्टाॅक भी कमेटी ने देखा। जिला कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन पर की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी कमेटी को प्रदान की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।