देश के किसानों को खत्म करने की साजिश कर रही है केन्द्र सरकार

0
306

– जोन इंश्योरिन्स एम्पलाईज एसोसिएशन ने दिया किसानों के धरने को सर्मथन
हनुमानगढ़। पिछले 20 दिनों से रिलाइंस स्र्माट के समक्ष किसानों का धरना जारी है शुक्रवार को जो इंश्योरिन्स एम्पलाईज एसोसिएशन ने अध्यक्ष मनोज सारस्वत व सचिव भानुप्रकाश के नेतृत्व में किसानों के सर्मथन में धरने पर आकर विरोध दर्ज करवाया। किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों को खत्म करने की साजिश की जा रही है, जिसका मरते दम तक विरोध किया जाएगा। उन्होने कहा कि इन कानूनों के कारण देश का सारा आर्थिक ढांचा ही खत्म हो जाएगा। सरकार किसानों, आढ़तियों, मजदूरों, तथा पल्लेदारों को तबाह करना चाहती है। इस मौके पर अमित कुमार चांडक, रामप्रताप वर्मा, रविन्द्र, सुमित, भागीरथ, अलख सिंह, कलेश माहर, देवाराम छाबड़ा, हैवन खोसा, सद्दाम हुसैन, अपारजोत बराड़, जस्सू जैलदार, रोमा बराड़, दलीप कस्वां, विष्णू शर्मा, जिन्द्रपाल झोरड़, शिपेन्द्र शैरी, असकर अली, साजिद खान, संजीव गोदारा, दुष्णत झूरिया, बंटू, मनदीप मान, दीपेन्द्र राजावत, अंकित भादू, गगू मान, राकेश ढाका, शिवराज सिंह, शुवेन्द्र दंदीवाल, गगन संभाग, कुवर सिद्धू, जावेद खान, लक्ष्य बिश्नोई, जसमीत बराड़, हरमन बराड़, रोहित चावला, अर्शदीप टोकन, अभिजीत सोनी, हर्षवर्द्धन जांगू, डीसी बराड़, दिलबर सिंह रविन्द्र धालीवाल, राजन समाघ व अन्य किसान पुत्र मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।