देश के किसानों को खत्म करने की साजिश कर रही है केन्द्र सरकार 

410
रिलाइंस के उपक्रम ईजी डे के समक्ष प्रदर्शन कर किसान पुत्रों ने निकाला रोष मार्च
हनुमानगढ़। किसानों के साथ केंद्र सरकार की बातचीत का कोई फैसला न होने पर उग्र हुये किसान पुत्रों ने शनिवार को रिलाइंस का उपक्रम ईजी डे के समक्ष प्रदर्शन किया और उसके बाहर बैठकर धरना देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शनिवार को इस विरोध में एकजुट सभी युवाओं ने मोदी सरकार के किसान विरोधी तीनों काले कानूनों का विरोध दर्ज करवाकर जिला मुख्यालय के सभी रिलाइंस के उपक्रम बंद करवाये। किसान पुत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों को खत्म करने की साजिश की जा रही है, जिसका मरते दम तक विरोध किया जाएगा। उन्होने कहा कि इन कानूनों के कारण देश का सारा आर्थिक ढांचा ही खत्म हो जाएगा। सरकार किसानों, आढ़तियों, मजदूरों, तथा पल्लेदारों को तबाह करना चाहती है। शनिवार को किसान पुत्रों ने रिलाइंस स्र्माट से रोष मार्च आरम्भ कर किसान एकता जिंदाबाद, काले कानून वापिस लो के नारे लागते हुए ईजी डे तक पहुचे जिसके बाद चुनाफाटक, तिलक सर्किल, करणी सर्किल, परशुराम सर्किल होते हुए रिलाइंस स्र्माट पर रोष मार्च समाप्त किया। इस मौके पर साधा सिंह खोसा, हैवन खोसा, सद्दाम हुसैन, अपारजोत बराड़, दर्शन जांड, सतपाल दामड़ी, जस्सू जैलदार, रोमा बराड़, दलीप कस्वां, विष्णू शर्मा, जिन्द्रपाल झोरड़, शिपेन्द्र बराड़ शैरी, असकर अली, गौरा बराड़, संजीव गोदारा, गगु मान, कंग,संदीप संधू,गगन बरार,हरदीप चिस्तिया, पंवीत खोसा, दुष्णत झूरिया, बंटू, मनदीप मान, दीपेन्द्र राजावत, अमनदीप खोसा, रिषभ भीडासरा, अंकित भादू, गगन मान, राकेश ढाका, शिवराज सिंह, शुवेन्द्र दंदीवाल, गगन संभाग, कुवर सिद्धू, जावेद खान, लक्ष्य बिश्नोई, जसमीत बराड़, हरमन बराड़, रोहित चावला, अर्शदीप टोकन, अभिजीत सोनी, हर्षवर्द्धन जांगू, डीसी बराड़, दिलबर सिंह व अन्य किसान पुत्र मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।