‘पद्मावति’ इस तारीख को नए नाम और 24 कट्स के साथ रिलीज होने को तैयार है

0
306
मुम्बई: फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए एक अच्छी खबर आई है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्दी रिलीज भी हो सकती है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को लेकर तीन सुझाव दिए गए है जिसमें से पहला है कि फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत कर दिया जाए।

दूसरा घूमर गाने में बदलाव किए जाए और आखिर में फिल्म में एक डिस्क्लेमर देना होगा जिसमें लिखा जाना चाहिए कि फिल्म सती प्रथा को बढ़ावा नहीं देती। इसके साथ खबर ये भी है कि छोटे-छोटे 24 कट्स भी लगाए जाएंगे तब जाकर सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल जाएगा हालांकि इस अभी तक इस बात कोई आधिकारिक पुष्ठि नहीं हो पाई है।

 वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन बदलावों के लिए संजय लीला भंसाली तैयार हो गए है और जल्द इन बदलावों के साथ फिल्म को नए साल पर रिलीज कर सकते हैं।

सीबीएफसी ने किया कमेटी का गठन-

बता दें पद्मावती को प्रमाणन देने के लिए सेंसर बोर्ड ने 28 दिसंबर को अपनी जांच समिति की बैठक की। फिल्म के विवाद से निपटने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया इसमें पद्मावती के वंशज और राजघराने से जुड़े कई लोगो को इस मीटिंग में शामिल किया गया। बैठक में सीबीएफसी अधिकारियों के साथ नियमित जांच समिति के सदस्यों और अध्यक्ष प्रसून जोशी की उपस्थिति में एक विशेष सलाहकार पैनल भी शामिल था।

क्यों हुआ विवाद-

फिल्म के विवाद के कई कारण है। राजपूत समाज सगंठन करणी सेना ने इस फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जताते हुए कहा कि, फिल्म में घूमर गाने में राजपूतों की छवि खराब की गई साथ ही घूमर गाने को गलत ढ़ग से पेश किया गया जिससे राजपूत समाज की भावनाओं को आहत हुआ। वहीं करणी सेना का आरोप है फिल्म में अलाउद्मीन खिलजी और पद्मावति के प्रेम-प्रंसग दिखाई गए है जो सही नहीं। इसके अलावा करणी सेना के कई लोगों ने दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली को जान से मार देने की धमकी तक दे डाली।

फिल्म राजस्थान सहित कई राज्यों में बैन-
फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा विरोध राजस्थान में हुआ इसके बाद धीरे-धीरे इसकी आग, बीजेपी शासित प्रदेशों में पहुंची और फिल्म बैन होने की मांग उठने लगी। फिलहाल यूपी, मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान में फिल्म बैन है।

कोर्ट ने लगाई फटकार-
फिल्म की रिलीजिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई गई, कोर्ट ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फटकार लगाते हुए कहा, फिल्म की रिलीजिंग का फैसला सेंसर बोर्ड करेंगा ना कि कोई राज्य। राज्यों के अधिकारियों के जो काम है वे वह करें अन्य मामलों में हस्तक्षेप ना करें। वहीं कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से कहा इसका फैसला आपको करना है कि फिल्म रिलीज होने लायक है या नहीं। कोर्ट ने अपनी सुनावाई में ये भी कहा, जब तक फिल्म देखी नहीं गई है फिर फिल्म को लेकर इतनी अफवाह क्यों?

 कब होगी फिल्म रिलीज-

वैसे तो फिल्म दिसंबर माह में रिलीज होनी थी लेकिन बढ़ते विवाद के कारण इस फिल्म को रोक दिया गया। हालांकि अभी तक फिल्म की फिक्स डेट बताई गई नहीं लेकिन माना जा रहा है फिल्म 12 जनवरी 2018 में रिलीज हो सकती है। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद जल्द ही फिल्म मेकर्स रिलीज को लेकर घोषणा करेंगे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)