लायंस क्लब हनुमानगढ द्वारा दिये गए सीमेंट बैंच।

0
230

हनुमानगढ़।  डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कोरोना सेंटर बनाया गया है वहां लोगों के बैठने की समस्या आ रही है लोगों को नीचे फ़र्श पर बैठना पड़ रहा है उसको देखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा लायंस क्लब को संपर्क किया गया तो लायंस क्लब हनुमानगढ द्वारा 5 सीमेंट बैंच देने का निर्णय लिया गया और लायन नरेश पाहवा, लायन साहिल फतेहगड़िया, लायन कमलजीत सैनी के सौजन्य से आज वहां 3.4 लोगो के बैठने वाले सीमेंट बैंच लगवाये गए। आज के कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चैयरमैन लायन डॉ सुनीता सैनी ने बताया कि कोरोना जैसे कठिन समय में जब हॉस्पिटल ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं तब लायंस क्लब हनुमानगढ के सदस्य शिव शंकर खड़गावत और पुत्र पार्थ खड़गावत द्वारा भारत सरकार और एन जी ओ को हॉस्पिटल में काम आने वाली 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन डोनेट की गई है जो कि लायंस क्लब हनुमानगढ के लिए गर्व की बात है। लायंस क्लब के सदस्य होने पर हमें गर्व महसूस करवाता है। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने बताया कि लायंस क्लब हमेशा सेवा कार्यों में आगे रहा है और आगे भी जब जरूरत पड़ेगी तो क्लब के सदस्य हमेशा तैयार रहेंगे। आज का कार्यक्रम लायन राम निवास मांडण के मार्गदर्शन में और प्रोजेक्ट चैयरमैन लायन डॉक्टर सुनीता सैनी के साथ किया गया । जिसकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक सैनी, उप नियंत्रक गौरी शंकर और औषधि भंडार इंचार्ज नीरज कौशल द्वारा प्रशंसा की और आभार जताया। आज की कार्यक्रम में उप नियंत्रक गौरी शंकर और औषधि भंडार इंचार्ज नीरज कौशल के साथ क्लब की तरफ से अध्यक्ष मोहित बलाड़िया, सचिव साहिल फतेहगढ़िया, कमलजीत सैनी, रीजन सचिव मेघराज गर्ग, डॉ सुनीता सैनी, नरेश पाहवा, राम निवास मांडण, सुभाष वधवा, अभिषेक बंसल योगी, कमल, शान मोहम्मद मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।