कासोरिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजन

313

शाहपुरा-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मैं कासोरिया मैं श्री चारभुजा मार्केट सेवा समिति द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सेवा समिति द्वारा पुर चारभुजा मार्केट में रंग रंगीली फरियों, गुबारों, विभिन्न रगं रंगीली लाईट, डीजे साउंड, स्वागत पोस्टर आदि से सजाया गया। मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन मध्यरात्रि 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव के पश्चायत किया गया और हाथी गोड़ा पालकी जय कृष्ण कन्हैया लाल, जय श्री चारभुजा नाथ की आदि से कन्हैया को रिजाया गया उत्सव के बाद मावा, मिश्रि, माखन, केला आदि का प्रसाद वितरण किया गया । श्री चारभुजा मार्केट सेवा समिति के सदस्य रौनक लुकड़, किशन व्यास, घनश्याम व्यास,भैरूलाल सुथार,दिनेश व्यास, महावीर व्यास, महेन्द्र वैष्णव,कालु राव, अनिल व्यास, गोपाल लाल व्यास, विकास व्यास, सिधार्थ लुकड़, विनोद व्यास,बाबुलाल लुकड़, राजमल सुथार, सुर्यप्रकाश व्यास, हनुमान वैष्णव,परेमश्वर व्याह़स दशरथ वैष्णव, बाबुलाल व्यास, विकास व्यास आदि द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और महामारी के कारण सरकार द्वारा दिये दिशा निर्देश की पालना की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।