हनुमानगढ़ । भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू का अभिनंदन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित सहु, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर तथा वरिष्ठ नेता अनुराग बराड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा महामंत्री अपारजोत बराड़ ने की, जिन्होंने समारोह में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया।
समारोह की शुरुआत में, सभी कार्यकर्ताओं ने परंपरा के अनुरूप जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू का माला एवं पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। सम्मान समारोह पार्टी में सदैव एक महत्वपूर्ण परंपरा रहा है, जो न केवल एकता और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि यह नए जोश के साथ युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी प्रबल करता है।
अपने भाषण में जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि युवाओं में देश को विकसित करने की अपार क्षमता विद्यमान है। उनका मानना था कि “विकसित भारत 2047” का सपना तभी साकार हो सकता है जब युवा शक्ति निरंतर प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा देश को मजबूत बनाने के मिशन पर अग्रसर है और देश की समृद्ध संस्कृति तथा परंपराओं को बचाना युवाओं के कंधों पर निर्भर करता है।
युवा नेता अमित सहु ने अपने भाषण में यह बात जोर देकर कही कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं को सेवा का मौका देती है। उन्होंने इस बात का उदाहरण देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू – तीनों ही आम कार्यकर्ता रहते हुए पार्टी के प्रति निस्वार्थ भाव से समर्पित रहे हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि पार्टी में किसी भी पद के लिए चयन करते समय केवल योग्यता, लगन और सेवा भाव को महत्व दिया जाता है।
युवा मोर्चा महामंत्री अपारजोत बराड़ ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कल से शुरू होने वाले जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपने विचार प्रकट करने, नए विचारों को अपनाने और पार्टी की नीति में योगदान देने का एक उत्तम अवसर प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी में युवा शक्ति के प्रति विश्वास हमेशा बना रहेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।