हनुमानगढ़। पंचायत समिति हनुमानगढ़ में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चैधरी, विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल, ब्लाॅक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पार्षद मनोज सैनी, पार्षद तरूण विजय, उपप्रधान सावित्री कालु गोदारा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान इन्द्रा दयाराम जाखड़ ने की। कार्यक्रम में विकास अधिकारी आरआर रेवाड़ ने पंचायत समिति प्रधान इन्द्रा दयाराम जाखड़, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, उपप्रधान सावित्री कालु गोदारा का गुलदस्ता देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चैधरी का पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने साफा पहनाकर व पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ का ब्लाॅक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा व कालु गोदारा का पार्षद मनोज सैनी ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सरपंचों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चैघरी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, कालुराम गोदारा, ब्लाॅक अध्यक्ष गुरमीत चन्दडा, तरूण विजय, मनोज सैनी ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमजन तक राज्य सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजन हितैषी पार्टी है और इस बार जनता ने कांग्रेस पर अपना विश्वास जताया है इसलिये हमारा कर्तव्य व जिम्मेवारी बनती है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे और विकास के नये आयाम स्थापित करे। उन्होने कहा कि जनता ने अपना दायित्व पूर्ण करते हुए उपर से नीचे तक कड़ी से कड़ी जोड़कर कांग्रेस को मजबूत किया है और विधायक चैधरी विनोद कुमार की विकासशील सोच पर भरोसा जताया है। उन्होने कहा कि सभी पंचायतों में समान रूप से विकास किया जायेगा और पंचायतीराज को मजबूत किया जायेगा। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में पंचायत समिति प्रधान इन्द्रा दयाराम जाखड़ व विकास अधिकारी आर आर रेवाड़ ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
हनुमानगढ़: युवा कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित
हनुमानगढ़। जिले में युवा कांग्रेस सेवादल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक,...
Jaipur
haze
14.6
°
C
14.6
°
14.6
°
67 %
4.1kmh
40 %
Mon
15
°
Tue
21
°
Wed
22
°
Thu
22
°
Fri
22
°