हनुमानगढ़। देश के संविधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती गांव सतीपुरा में डॉ भीमराव अम्बेडकर नवयुवक संघ सतीपुरा द्वारा पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि नवयुवक संघ जिलाध्यक्ष विनोद कण्डा, युवा नेता प्रेमराज नायक, सरपंच नंदकिशोर, सरपंच गुरलाल सिंह ने बाबासाहब की तस्वीर, प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर की। कार्यक्रम के तहत कक्षा 8, 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर सहित राजकीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं व सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे । उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था ।
श्रमिकों किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था । डॉक्टर अंबेडकर ने अपना सारा जीवन समानता भाईचारे और मानवता के लिए समर्पित कर दिया । उन्होंने दलित और पिछड़ों के उत्थान के लिए पुरजोर कोशिश की। इस मौके पर रघुवीर मेघवाल, राकेश जीनागल, राकेश रांगेरा, पंकज छाछीया, रामकुमार छाछीया,आत्मा राम बामनिया, मनोज रांगेरा, पूर्ण राम रांगेरा, भाला राम जिनागल, रुघा राम रांगेरा, जसराम ढाल विनोद जी, मनीष , सुनील, गोपाल राम रांगेरा सहित सर्व समाज के लोग व ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।