हनुमानगढ़। टाउन के प्रेमनगर स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सर में सरबंस दानी साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज का प्रकाशोत्सव बड़ी श्रद्वा भावना के साथ मनाया गया । अखण्ड पाठ के सुबह 10:00 बजे भोग डाले गये । ग्रंथी भाई जोगिन्द्र सिंह ने गुरू कि अरदास कर क्षेत्र खुशहाली,अमनचैन व विश्व में फैली कारोना महामारी को जड़ से खतम करने कि अरदास कि, उस के उपरान्त दीवान सजाये गये जिसमें ढाडी जत्था बलवीन्द्र सिंह मिलापी ने गुरू के इतिहास का बखान किया। । प्रबंध समिति के सचिव जसवीर सिंह जज ने बताया कोरोना काल को देखते हुए इस बार नगर किर्तण नही निकाला गया । उन्होने बताया श्री गोविन्द सिंह जी ने धर्म,देश अते मजलूमा दी रक्षा लई अपना सरंबस, माता-पिता अते चारे जिगर दे टुकड़े वार के साडी शान अते आन नू उच्चा रखया। इस मौके पर कोरोना काल में जिन समाजिक संस्थाओं द्वारा लंगर अते लंगर मे सहयोग किया उनको गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा सरोपा देकर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। इस मोके पर सभापति महैन्द्र सिंह कमरानी, प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो, उपप्रधान वीर सिंह,करनैल सिंह, सचिव जसवीर सिंह जज, कोषाध्यक्ष भजन सिंह मरोक, मलकीत सिंह मरोक,राजवीर सिंह,सिंह,राजेन्द्र सिंह, मुखत्यार सिंह,सुखदेव सिंह,जगजीत सिंह, नरेश छाबड़ा आदि ने सहयोग किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।